NH43 पर चक्काजाम करने वाले कांग्रेसियों पर FIR: सड़क की दुर्दशा को लेकर किया था चक्काजाम, पूर्व मंत्री अमरजीत बोले-वापस लें FIR

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

चक्काजाम कर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

अंबिकापुर शहर से होकर गुजरे नेशनल हाईवे की जर्जर हालत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने 30 नवंबर को मनेंद्रगढ़ रोड पर एक घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम किया। कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर गांधीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले को लेकर राजन

अंबिकापुर नगर निगम सीमा में NH43, NH130 और NH343 की सड़कें पूरी तरह से उखड़ गई हैं। खस्ताहाल सड़कों के डामरीकरण की मांग को लेकर H43 पर 30 नवंबर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में टायर जलाकर चक्काजाम किया था। चक्काजाम में जिपं उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिपं अध्यक्ष मधु सिंह, मेयर डॉ अजय तिर्की, सहित शफी अहमद, निगम सभापति अजय अग्रवाल,पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए थे।

चक्काजाम को लेकर दर्ज हुई FIR कांग्रेस ने नेशनल हाइवे को बंद कर चक्काजाम किया एवं प्रदर्शन किया। इसे लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित आदितेश्वर शरण सिंहदेव एवं अन्य नेताओं के खिलाफ गांधीनगर पुलिस ने धारा 126(2)-BNS, 191(2)-BNS के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर पुलिस ने शिकायतकर्ता आलोक चक्रवती निवासी जयनगर की शिकायत पर की है। एफआईआर में शिकायतकर्ता ने एनएच में चक्काजाम के कारण अंबिकापुर जाने में बाधा उत्पन्न होने का जिक्र किया है। इसके पूर्व प्रतापपुर रोड में चक्काजाम को लेकर भी कांग्रेसियों पर FIR दर्ज हुई थी।

अमरजीत बोले-वापस लें FIR कांग्रेसियों के चक्काजाम के बाद 15 दिनों में सड़क सुधारने का आश्वासन दिया गया है। वहीं कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर एवं एसपी को पत्र सौंपा है।

पत्र में उन्होंने बताया कि गांधी चौक से मनेंद्रगढ़ रोड (अम्बेडकर चौक, रेलवे स्टेशन रोड, बिश्रामपुर रोड तक) के अधूरे सड़क निर्माण के कारण स्थानीय नागरिकों को असुविधा हो रही है। उड़ती धूल, गड्ढों में फंसते वाहन और लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। सड़क किनारे दुकानदारों एवं नागरिकों ने विभाग और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन किया, लेकिन उनके खिलाफ थ्.प्.त्. दर्ज कर दी गई।

अमरजीत भगत ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल FIR समाप्त की जाए और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि जनता के अधिकारों और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Share This Article