कोंडागांव पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। गश्त के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 02-02 किग्रा के 3 आईईडी बरामद किए गए।
जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 02 दिसंबर 2024 को पुलिस और सीएएफ की संयुक्त टीम ने कार.कोण्डागांव और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेषकर ग्राम भण्डारपाल, जबकसा और माड़गांव के पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आईईडी लगाए जाने की सूचना मिली थी।पुलिस ने बरामद किया 3 टिफिन बम।
सूचना के आधार पर धनोरा थाना से पुलिस बल और कुंएमारी कैंप से सीएएफ की टीम इलाके में रवाना हुई। अभियान के दौरान शाम लगभग 4 बजे ग्राम माड़गांव की पहाड़ियों में 2-2 किलोग्राम वजनी 3 टिफिन बम बरामद किए गए।बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इन आईईडी को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया।
Editor In Chief