दोस्ती, प्यार, शादी का वादा फिर रेप: गर्लफ्रेंड का बच्चा हुआ तो बॉयफ्रेंड ने छोड़ा, कहा-ये किसी दूसरे का, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का रेप किया है। जब युवती ने बच्चे को जन्म दिया तो ये किसी और का बच्चा है कहकर उसे छोड़ दिया। अब युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जिसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गय.जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि, जावंगा के रहने वाले युवक लखमु अतरा (40) से उसकी किसी माध्यम से पहचान हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में बदली। जिसके बाद युवक ने भरोसा दिलाया कि वो उसके साथ शादी करेगा।

लगातार करता रहा रेपशादी का वादा कर युवती से लगातार दुष्कर्म करता रहा। जिसके बाद जब युवती गर्भवती हुई और उसने बच्चे को जन्म दिया तो युवक ने उसे छोड़ दिया। उससे कहा कि वो उसका बच्चा नहीं है, किसी और का है। जिसके बाद युवती से बातचीत करना भी बंद कर दिया था।युवती ने FIR दर्ज करवाई वहीं 27 नवंबर को युवती गीदम पुलिस थाना पहुंचकर FIR दर्ज करवाई।

गीदम थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिलते ही 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने आज 29 नवंबर को मामले का खुलासा किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page