रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी। इसके लिए सभी शिक्षकों से उनकी प्राथमिकता करवाई जा रही है। पहली बार यह प्रक्रिया आनलाइन निर्धारित की जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा शिक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती के संबंध में अभ्यर्थियों से संभाग एवं जिले का प्राथमिकता का क्रम निर्धारण के लिए निर्देशित किया गया था।वर्तमान में बहुत कम संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्राथमिकता का क्रम निर्धारण किया गया है। इस कारण से पूर्व के निर्धारित तिथि में वृद्धि की गई है। लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक (सभी विषय) 28 दिसंबर से वृद्धि कर सात जनवरी 2020 एवं सहायक शिक्षक (सभी विषय) 31 दिसंबर के स्थान पर 11 जनवरी तथा सहायक शिक्षक विज्ञान (सभी विषय) का दो जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी 2020 की तिथि निर्धारित की गई है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विधानसभा में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बवाल मचा था। विपक्ष ने सरकार को घेरा था कि शिक्षकों की नियुक्ति कब होगी, यह सरकार बता नहीं रही है। इस मुद्दे को लेकर सरकार ने अपना रुख स्पष्ट किया था और कहा था कि भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी।
Editor In Chief