बुर्जुग की हत्या: उधार के पैसे नहीं लौटाने पर आरोपी ने धारदार हथियार से किया वार, बीच-बचाव कर रही पत्नी घायल, जानिए क्या है पूरा मामला

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के गांव बिटांगीपाली में उधार के पैसे नहीं देने पर एक युवक ने अधेड़ पर धारदार हथियार हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग की माैके पर ही मौत हो गई। वहीं इस दौरान बीच-बचाव करने कर रही बुजुर्ग की पत्नी को आरोपी ने बुरी तरह घायल कर दिया,

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिटांगीपाली निवासी बरात पटेल (50) और उसकी पत्नी द्रौपती पटेल दोनों अपने खेत से करपा उठा कर घर लौट रहे थे। तभी वहां बिटांगीपाली निवासी सुशील उर्फ कान्हा पटेल (40) आया और बरातू से पैसों की मांग करने लगा।

लेकिन बरातू ने उसे पैसे देने से इन्कार कर दिया। जिससे कान्हा को गुस्सा आ गया। गुस्से में आकर धारदार हथियार से पहले तो उसने बरातू पर वार किया।हमले में बरातू की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं बीच-बचाव करने पहुंची बरातू की पत्नी पर भी हमला कर दिया।

घायल हुई द्रौपदी को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीरता को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।

Share This Article