ट्रेन में मूूंगफली खाकर साय बोले इसके बिना सफर अधूरा, देख तस्वीरें

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तय किया है कि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा अब वह ट्रेन से करेंगे। ट्रेन के सफर में मुख्यमंत्री आम लोगों से मुलाकात करेंगे । उनकी समस्याएं भी समझेंगे सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को बताएंगे।

दरअसल बीती रात बिलासपुर दौरे पर रवाना होने के वक्त अचानक मुख्यमंत्री को ट्रेन से यात्रा करने की सूझी। उन्होंने ट्रेन से सफर भी किया। इसी के साथ उन्होंने अब आने वाले दिनों में भी इस प्रयोग को जारी रखने की बात कही है ।

ट्रेन के सफर में मुख्यमंत्री के साथ विधायक अनुज शर्मा, खुशवंत साहब, पूर्व विधायक भैयालाल राजवाड़े भी साथ थे। मुख्यमंत्री और सभी नेता छील-छीलकर ट्रेन में मुंगफलियां भी खाते नजर आए।बुजुर्ग महिला ने दिया खास तोहफा आम लोगो से ट्रेन के सफर में CM ने बात की।

उन्होंने कहा- मेरी यात्रा का उद्देश्य यही है कि मैं आमजन के मन में क्या है, उनकी सरकार से इच्छा और अपेक्षाएं क्या है,यह जान सकूं। हमारी सरकार के काम को लेकर लोग क्या सोचते हैं, इसको जानने का यह यात्रा मुझे अच्छा अवसर देगी, इसीलिए मैंने बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन का सफर चुना।

मुख्यमंत्री को 65 साल की रेखा पाली नाम की बुजुर्ग ने मद्भगवद्गीता किताब भेंट की। मुख्यमंत्री की इस यात्रा में उन्होंने 4 साल की बच्ची समायरा से बात की, बच्ची को CM ऑटोग्राफ दिया।

CM साय ने अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से बिलासपुर के लिए यात्रा की। ट्रेन में CM ने मूंगफली खाते हुए कहा कि इसके बिना भारतीयों की रेल यात्रा पूरी नहीं हो सकती।

मुख्यमंत्री साय ने कहा मैंने ट्रेन से खूब यात्राएं की है ।

Share This Article