ट्रैफिक नियमों को तोड़ने, गाड़ी का नंबर बदला: मार्कर से 9 को 8 बनाया, 39 हजार का हुआ ई-चालान, गैर-जमानतीय अपराध में गए जेल

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। रायपुर में ट्रैफिक नियमों को तोड़कर फाइन से बचने के लिए के लिए दो लड़कों ने शातिर दिमाग लगाया। लेकिन वो बुरी तरह फेल हो गए। उन्होंने गाड़ी के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करते हुए मार्कर से 8 को 9 बना दिया। जब बार-बार ई-चालान हुआ तो वे पकड़ा गए।

इस मामले.इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब अरुण अवस्थी और दीपक देवांगन नाम के व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके गाड़ी नंबर पर करीब दर्जन भर बार ई-चालान का मैसेज आया है। पुलिस कर्मियों ने जब जांच की तो पता चला दो युवकों ने अपनी गाड़ी के नंबर में छेड़छाड़ किया है।

वीडियो को जूम करके देखने पर उनके नंबर प्लेट पर छेड़छाड़ दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।फाइन से बचने के लिए कियाइस मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस में शिकायत दी। इसके बाद ताज नगर के निवासी मोहम्मद अहमद और राजा तालाब के निवासी भावेश सावरकर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने जब इनके गाड़ी नंबर को देखा तो अंतिम अक्षर 9 को इन्होंने 8 बना दिया था। इनमें से एक गाड़ी पर 9 ई चालान था। जिसमें 39 हजार रुपए फाइन था। तुम्हारी दूसरी गाड़ी पर चार ई चालान था जिसमें 14 हजार रुपए फाइन था।गैर-जमानती क्राइम में गए जेलआरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ई चालान से बचने के लिए ये हरकत की थी।

सिविल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपियों को नंबर टेंपरिंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में बीएस की धाराओं में गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।ASP ने की अपीलइस मामले को लेकर ट्रैफिक ASP अनुराग झा ने चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

जिससे जीवन सुरक्षित रहता है। इसके अलावा उन्होंने ई चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात की है।

Share This Article