रायपुर एयरपोर्ट के कर्मचारी के घर चोरी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पति-पत्नी ऑफिस गए थे, बाउंड्रीवाल फांदकर घुसा चोर, कैश समेत चांदी के जेवर पार

इस मामले में पुलिस अब चोर की तलाश कर रही है।रायपुर एयरपोर्ट के कर्मचारी के घर चोरी की वारदात हो गई है। घटना के दौरान पति-पत्नी ऑफिस गए हुए थे। घर सुना था। बताया जा रहा है कि चोर इसी बात का फायदा उठाकर बाउंड्रीवॉल फांदकर घर के अंदर घुसा। उसने अलमारी में रखें कैश समेत करीब 3 लाख का माल लेकर फरार.यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुराणिक प्रसाद सोनवानी ने थाने में शिकायत दी।

उन्होंने बताया कि वह अमलीडीह रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी में काम करता है। शुक्रवार की सुबह अपने घर के में गेट में ताला लगाकर ड्यूटी गया। उसकी पत्नी भी अपने ऑफिस चले गई। जब दोपहर को वापस घर लौटे तो अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था।

आलमारी का भी लॉकर टूटासोनवानी ने कहा कि चोर बाउंड्री वॉल बांधकर घर के अंदर घुसा। फिर उसने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर एंट्री की। कमरे के अंदर रखें अलमारी का भी ताला तोड़ दिया। फिर चोर ने करीब 1 लाख रुपए नगद समेत DSLR कैमरा और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अब चोर की तलाश कर रही है।

Share This Article