बलरामपुर में शराब के नशे में मिले 13 वाहन ड्राइवर,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पुलिस ने वसूला 1 लाख 5 हजार रुपए जुर्माना, आगे भी जारी रहेगा अभियान

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में यातायात और पुलिस विभाग ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वाले 13 व.पुलिस और यातायात विभाग की टीमें रात के समय सड़कों पर निगरानी बढ़ाकर ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रख रही है।

अधिकारियों का कहना है कि, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी बड़ा खतरा बनते हैं। ऐसे में सख्त कदम उठाकर इस खतरनाक प्रवृत्ति पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।नशे में पाए गए वाहन चालकइस अभियान के तहत विभाग ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को मौके पर रोककर उनकी जांच की। इस दौरान जो चालक नशे में पाए गए, उनका चालान काटा गया।

साथ ही उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की सख्त चेतावनी दी गई।जारी रहेगा अभियानपुलिस ने कहा कि, इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। अपराधियों को पकड़ने के लिए और अधिक सैटेलाइट लगाए जाएंगे। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि, वे सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें और अगर वे किसी व्यक्ति को शराब के नशे में वाहन चोरी करते हुए देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Share This Article