सड़क दुर्घटना में एक की मौत 7 घायल,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पुरी जा रही SUV गाड़ी के ड्राइवर को आई झपकी, सामने जा रहे ट्रक में घुसी

दुर्घटना में घायलों का उपचार करते हुएदुर्ग बाईपास में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। महाराष्ट्र के बीड़ से SUV गाड़ी में पुरी जा रहा एक परिवार के 7 लोघ गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक अभिमान सार राव प्रभाले की मौके पर ही मौत हो गई। मोहन नगर पुलिस ने सभी घायलों को अलग-अलग अस्प.मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि घटना शुक्रवार देर शाम की है।

महाराष्ट्र से एक परिवार फोर्स गाड़ी में सवार होकर जगन्नाथपुरी दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही वो लोग दुर्ग बाइक पास के पहुंचे ड्राइवर को हल्की झपकी सी आ गई और वो सामने चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसा।घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया जिला अस्पतालएसयूवी गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए।

पूरे बाईपास पर चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने इसकी जानकारी डायल 112 में दी। सूचना मिलते ही वहां एंबुलेंस और पुलिस पहुंची।हाइवे से ट्रक को हटाती क्रेनपुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया। इसके बाद सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिर गाड़ी में फंसे ड्राइवर के शव को बहर निकाला गया।

हाईवे क्लीयर कराने के लिए क्रेन बुलवाई गई और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी और ट्रक को सड़क से हटाया गया।तीन महिला तीन पुरुष व एक बच्चा घायलदुर्घटना में एसयूवी चालक अभिमान सार राव प्रभाले की जहां मौत हो गई है। वहीं एक डॉक्टर सहित दो अन्य पुरुष तीन महिला और एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल दुर्ग से चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article