ब्रुसली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई की छावनी पुलिस ने क्षेत्र के सबसे बड़े चाकूबाज जे पवन उर्फ ब्रूसली को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान ब्रूसली ने लोगों से माफी मांगी। कसम खाई की वह इस तरह का काम दोबारा नहीं करेगा।
इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।
चाकूबाजों पर नकेल कसने दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला की इनामी घोषणा का असर दिखने लगा है। ना सिर्फ थाने की पुलिस बल्कि लोग भी इसको लेकर जागरूक हुए हैं।
दुर्ग पुलिस की इनामी घोषणा के कुछ घंटे बाद ही एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर को चाकू बाज की जानकारी दी।इंस्टाग्राम में अपलोड की अपनी चाकू के साथ फोटो हाथ में चाकू लेकर इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कीफोन करने वाले ने बताया कि इलाके का आदतन अपराधी ब्रूसली ने इंस्टाग्राम पर हाथ में चाकू लेकर फोटो पोस्ट की है। इतना ही नहीं, उसने मारपीट का वीडियो भी अपलोड किया है। थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने तुरंत ब्रूस ली को ढूंढ निकाला।छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला चुलूस आरोपी के पास से चाकू जब्त पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चाकू भी जब्त किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि ब्रूसली आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ पहले से ही थाने कई मामले दर्ज हैं। वह कई बार चाकूबाजी और मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।दुर्ग एसपी ने की नई पहल दुर्ग एसपी की ये है इनामी घोषणा दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने 21 नवंबर को घोषणा की थी कि चाकूबाजों औऱ् कटर रखने वालों की खबर देने वालों को 1 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। साथ ही नाम बताने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
इसके कुछ समय बाद ही लोग एक्टिव हो गए। दिए गए नंबर पर जानकारी देना शुरू कर दिया है।लोगों को जागरूक करने छपवाए पंपलेट् सइन नंबरों पर करें शिकायत दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिन लोगों को चाकू या कटर से संबंधित सूचना देनी हो उनके नंबर 9479192002, सीएसपी दुर्ग 9479192006, सीएसपी भिलाई नगर 9479192008, डीएसपी क्राइम 9479192017, टीआई क्राइम 6265022883 और कंट्रोल रूम के नंबर 9479192099 पर कॉल करके जानकारी दे सकता है।

