सुकमा मुठभेड़ DVCM इंचार्ज-ACM कमांडर समेत 10 नक्सली ढेर

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

6 नक्सलाइट की पहचान, लेकिन 4 की शिनाख्त नहीं, इन पर था 21 लाख का इनाम

जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें से 6 माओवादियों की पहचान की जा चुकी है।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 22 नवंबर को हुई मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें DVCM इंचार्ज और ACM कमांडर समेत 6 की पहचान की जा चुकी है। इन सभी पर कुल 21 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं बस्तर IG सुंदरराज पी ने कहा कि 4 नक्सलियों.बताया जा रहा है कि जवानों ने मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47, इंसास और SLR जैसी राइफलें बरामद की हैं।

DRG और CRPF के जवानों को ऑपरेशन में भेजा गयादरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना इलाके के भंडारपदर के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था।22 नवंबर की सुबह जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 3 महिला समेत कुल 10 माओवादियों को मार गिराया।

उसी दिन शाम तक जवान सभी नक्सलियों के शवों को लेकर भेज्जी कैंप पहुंच गए थे, जिसके बाद इस कामयाबी पर जवानों ने जमकर जश्न भी मनाया। पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ में शामिल जवानों का स्वागत किया।मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है।सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही- सीएम सायमुठभेड़ पर CM साय ने कहा कि सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता मिली है।

सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।बस्तर में माओवाद अंतिम सांसें गिन रहा- विजय शर्माडिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जवान अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलताएं हासिल कर रहे हैं और अब बस्तर में माओवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। शर्मा बोले- नक्सलियों से अपील है कि हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से

Share This Article