दुर्ग पुलिस ने चाकू बाजों को पकड़ने के लिए एक नई पहल की है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा जो भी व्यक्ति चाकू लेकर घूमने वालों की सूचना देगा उसे एक हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।.दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि उन्होंने जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए कसम खाई है। उन्होंने कहा कि वो जिले को अपराध मुक्त तभी बना पाएंगे, जब इसमें आम जनता का साथ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने में जिले में चाकू और कटर बाजी की कई घटनाएं घटी हैं।इसलिए उन्होंने ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, जो अपने साथ चाकू लेकर चलते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को यह पता चला है कि कोई व्यक्ति अपने पास हमेशा चाकू रखता है और उसको लेकर लोगों में भय पैदा कर रहा है तो वो इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दे सकता है।दुर्ग एसपी ने पोस्ट जारी कर की अपील सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखते हुए पुलिस की टीम तुरंत वहां भेजी जाएगी और आरोपित व्यक्ति की तलाशी ली जाएगी। यदि उसके पास से चाकू जब्त हुआ तो उसके खिलाफ ना सिर्फ कार्रवाई की जाएगी, बल्कि सूचना देने वाले को 1000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
इन नंबरों पर करें शिकायत दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिन लोगों को चाकू या कटर से संबंधित सूचना देनी हो उनके नंबर 9479192002, सीएसपी दुर्ग 9479192006, सीएसपी भिलाई नगर 9479192008, डीएसपी क्राइम 9479192017, टीआई क्राइम 6265022883 और कंट्रोल रूम के नंबर 9479192099 पर कॉल करके जानकारी दे सकता है।
Editor In Chief