पूर्व मंत्री व भाजपा नेता गणेश राम भगत को जान से मारने की धमकी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जशपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को जान से मारने की धमकी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मनोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयराम भगत ने ग्रामीणों के सामने पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को जान से मारने की धमकी दी है।मामले की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी से की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जयराम भगत ने पूर्व मंत्री की सुरक्षा वापस लेने की मांग की थी। पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की सुरक्षा वापिस हो जाने के बाद उन्हें जयराम भगत ने जान से मारने की धमकी ग्रामीणों के सामने दी है। बहरहाल इस मामले में पुलिस की जांच पूरी नहीं हो पाई है। अभी ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत की है। शिकायत की जांच के बाद इस मामले की सच्चाई का पता चलेगा। फिलहाल इस खबर के फैलते ही ना केवल जशपुर में, बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप का माहौल है।

Share this Article

You cannot copy content of this page