बिलासपुर तोरवा थाना अंतर्गत लाल खदान में आदतन बदमाश बिल्लू श्रीवास कि आज शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई बताया जाता है कि बाइक सवार संजय पांडेय हेलमेट पहनकर लालखदान चौक पहुंचा था और रोज की तरह बिल्लू श्रीवास अपनी दुकान पर बैठा हुआ था जैसे ही बाइक सवार बिल्लू श्रीवास के पास पहुंचे बाइक सवार संजय पांडेय ने कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे बिल्लू श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अपोलो ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिस्ट्रीशीटर है संजय पांडे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय पांडे पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल में रह चुका है संजय पांडे पर मारपीट जैसे कुछ मामले तोरवा थाने में दर्ज है।
पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
बताया जाता है कि दो-तीन दिन पूर्व मृतक की आरोपी संजय पांडे से झड़प हुई थी जिसके बाद संजय पांडे ने बदला लिया !
Editor In Chief