बालोद जिले के खुटेरी गांव में एक परिवार में शादी में आयोजित सामूहिक भोज में खाना खाने के बाद 145 लोग बीमार हो गए। इसमें 25 मरीजों को गुंडरदेही अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत के अनुसार खुटेरी में शनिवार को एक घर में शादी क.रात में खाना खाने के बाद ग्रामीण अपने घर चले गए। जिसके बाद रविवार को एक-एक कर खाना खाने वाले लोगों को उल्टी-दस्त होने लगा। शाम तक मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई।
सीएमएचओ डॉ. एमके सूर्यवंशी ने बताया कि रविवार से सोमवार तक 100 से ज्यादा लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। अब स्थिति सामान्य हो चुकी है।खाने में क्या खाए थे, फूड पॉइजनिंग की वजह क्या थी यह अभी तक पता नहीं चला है। प्रारंभिक जांच में मालूम हुआ है कि जितने लोग बीमार हुए है, वह सब एक घर में आयोजित शादी कार्यक्रम के सामूहिक भोज में शामिल हुए थे। वर्तमान में हमारी टीम गांव में तैनात है।