लैलूंगा सबडिविजन क्षेत्र के जंगल में पिछले कई दिनों से हाथी दल कर रहा विचरण
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के चिल्कागुड़ा में हाथियों का एक विडियो सामने आया है। जिसमें 31 हाथियों का दल शाम के समय ग्रामीणों के खेतों में घुस गया और वहां फसल खाते व रौंदते हुए काफी नुकसान किया है।
धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा वन परिक्षेत्र में 31 हाथियों क.रविवार की शाम को चिल्कागुड़ा गांव के खेतों में हाथी दलजंगल में 22 हाथी का दल भी 31 हाथियों के दल के अलावा लैलूंगा सबडिविजन के भालूपकना के जंगल में 22 हाथियों का दल है और बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यह दल रोड क्रास कर बाकारूमा रेंज में चला गया था।
दोनों ही दल पिछले करीब 15 दिनों से लैलूंगा सबडिविजन में विचरण कर रात के समय खेतों तक पहुंचकर फसल नुकसान कर रहे हैं।49 किसानों का फसल को किया नुकसान विभागीय रिकार्ड के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में 152 हाथी अलग अलग रेंज में विचरण कर रहे हैं। बीती रात भी हाथियों 49 किसानों का फसल को नुकसान किया है।
जिसमें सबसे अधिक फसल नुकसान 18 किसानों का अमापली बीट में है। इसके अलावा धरमजयगढ़ उदउदा में 5, बाकारूमा रेंज के कडेना में 3, चिड़ोडीह में 7, छाल रेंज के कांसाबहाल में 1, बेहरामार में 1, कीदा व पुरूंगा में 14 किसानों के फसल को नुकसान किया है।प्रभावित गांव में करा रहे मुनादी इस संबंध में लैलूंगा सब डिविजन एसडीओ एमएल सिदार ने बताया कि रविवार को खेतों में हाथी पहुंच गए थे और उन्होंने कुछ ग्रामीणों के फसल को नुकसान किया है।
जिसका आंकलन कराया जा रहा है। वहीं चिल्कागुड़ा, लारीपानी, अमापली समेत आसपास के गांव में मुनादी करायी जा रही है और ग्रामीणों को अकेले जंगल जाने मना किया जा रहा है। हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।