भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ का हाइक एवं ट्रेकिंग शनिवार को पाटेश्वर धाम में हुुई।
जिले के 25 स्काउटर, 14 गाइडर, 6 पदाधिकारी और 5 सर्विस रोवर कुल 50 स्काउटर गाइडर शामिल हुए।
वन विद्या के तहत खोज चिन्हों का अनुसरण कर पांच ब्लॉक के स्काउटर गाइडर 5 की टोली में ट्रेकिंग के लिए निकले।
जिसमें पेड़- पौधों नाला में अंकित संकेतों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में टोली अनुसार चलते हुए ट्रेकिंग पॉइंट जामड़ी पाट बाबा के मंदिर पहुंचे। वहां सभी टोली मिलकर देशभक्ति गीत ढ़पली मंजीरा से सामूहिक गान किए।ऐतिहासिक मंदिर एवं दिव्य क्षेत्र में सीता रसोई, अखंड धुनी, राधाकृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, सीता कूप का दर्शन किए।
ट्रेकिंग कर विभिन्न स्थलों का प्राकृतिक अध्ययन किए। शिविर में जिला संघ बालोद से आयुक्त प्रतिनिधि डीआर गजेन्द्र ने कहा कि इस प्रकार के हाइक एवं ट्रेकिंग में विभिन्न साहसिक गतिविधियों में भागीदारी कर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
देश में आयोजित विभिन्न जंबूरियों में लीडर के रूप सफल संचालन कैसे किए उनके अनुभव शेयर किए। जिला सचिव केएल गजेंद्र ने सभी स्कूलों में स्काउट गाइड दल संचालित करने विकासखंड सचिव को जिम्मेदारी दिए। प्रतिवेदन संचालक मिलन सिंह सिन्हा ने प्रस्तुत किया। भुवन सिन्हा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
इस दौरान सत्यवान पिपरिया, रूपेंद्र सिन्हा, डीडी साहू, चंद्रशेखर दिल्लीवार, छगन बंछोड, एसआर प्रेमन, नोम साहू, धनेश्वरी साहू, तनूजा बंजारे, लिलिपुष्पा एक्का, योगेश्वर प्रसाद गांगुली, मधुमाला कौशल आदि मौजूद थे।
Editor In Chief