युवक की टांगी से मारकर हत्या: सो रहा था तभी हत्यारे ने गले पर किया वार, मौके पर पहुंची पुलिस व डाॅग स्क्वायड की टीम

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

शनिवार की रात को घर पर सो रहा था तभी घटित हुई घटना

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के लैलूंगा में एक हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें घर में सो रहे युवक के गले पर टांगी से जबरदस्त वार कर दिया गया।

इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र की घटना,हत्यारे ने टांगी से गले पर जबरदस्त वार कर मौके से फरार हुआडाॅग स्क्वायड व पुलिस की टीम कर रही जांच इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल व डाॅग स्क्वायड की टीम के साथ वे मौके पर पहुंच गए और मामले में हर एंगल से जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि इसमें हत्या का कारण तो अभी स्पष्ट नहीं है। उनके परिजन व आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही साक्ष्य जूटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article