कर्ज चुकाने और नशे के लिए करने लगा बाइक चोरी: लॉक खुली हुई मोटर साइकिलों को बनाता था निशाना

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बाइक चोरी के आरोपी को पकड़कर लाती पुलिस

दुर्ग पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

बाइक चोरी करने वाले ने बताया कि वो शराब और गांजा पीने का आदी है।

साथ ही कुछ कर्ज भी हो गया था। इसलिए उसने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 बाइक जब्त की है।

दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि दुर्ग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आए दिन बाइक चोरी होने की शिकायत आ रही थी। मोहन नगर थाने में भी 29 अक्टूबर 2024 को सूर्यकांत चक्रधारी नाम के व्यक्ति ने बाइक CG 07 DT 5832 चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

सीएसपी चिराग जैन मामले की जानकारी देते हुए दुर्ग एसपी ने बाइक चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया और कहा की एसीसीयू और अलग-अलग थानों की पुलिस को मिलकर एक टीम तैयार करो और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया।

एएसपी सुखनंदन राठौर और अभिषेक झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।टीम को लीड दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने किया। टीम ने सबसे पहले जेल से छूटने वाले आरोपियों पर नजर रखी और कुछ से पूछताछ की।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की धमधा नाका पुलिया के पास एक युवक चोरी की KTM बाइक CG 07 BD 5832 लिए खड़ा है और ग्राहक की तलाश कर रहा है। एसीसीयू की टीम ने बिना देरी किए आरोपी को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कौशल साहू (35 साल) निवासी बांधा तालाब दुर्ग बताया।

उसने जब्त की गई बाइक को चोरी करने की बात स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई।14 बाइक चोरी करने की बात सुनते ही खड़े हुए कानपुलिस ने कौशल साहू से थाने में कड़ाई से पूछताछ की तब उसने बताया कि उसने केवल केटीएम बाइक नहीं बल्कि अलग अलग थानों से 14 बाइक चोरी की है।

उसने बताया कि पिछले दो तीन सालों से बाइक चोरी करता आ रहा है। उसने रायपुर, दुर्ग और भिलाई के अलग-अलग थानों से 6 बाइक चोरी की। इसी तरह दुर्ग जिला अस्पताल के स्टैंड से 7 बाइक और दुर्ग बस स्टैंड से 1 बाइक चोरी की है।

Share This Article