मुंगेली में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उनके संघर्षों को स्मृतियों में संजोने ग्राम खुड़िया में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जमुई से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया और देशवासियों को बधाई और.ग्राम खुड़िया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जननायक थे।
उन्होंने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी।बेहतरी के लिए लगातार कार्य हो रहे- सावडिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद आदिवासी समाज की तरक्की और बेहतरी के लिए लगातार कार्य हो रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने आदिवासियों के उत्थान के लिए अलग से विभाग बनाया। आदिवासी समाज के बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह-जगह छात्रावास और एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं।विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास डिप्टी सीएम साव ने कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इनमें 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 3 निर्माण कार्यों का शिलान्यास सहित 17 करोड़ 59 लाख 92 हजार रुपए के कार्य शामिल है।कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग अंतर्गत 9 करोड़ 58 लाख 71 हजार रुपए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 5 करोड़ 8 लाख 2 हजार रूपए का शिलान्यास और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 2 करोड़ 93 लाख 19 हजार रुपए का लोकार्पण किया गया।
पोस्ट मैट्रिक बालक-बालिका छात्रावास की शुरुआतइस अवसर पर लोरमी विकासखंड में 2 पोस्ट मैट्रिक बालक -बालिका छात्रावास तथा 2 प्री मैट्रिक बालक -बालिका छात्रावास का भी शुभारंभ किया गया।
Editor In Chief