‘मनपसंद’ शराब ऐप पर पूर्व मंत्री और पूर्व सीएम के बीच सोशल मीडिया वार छिड़ गया।
छत्तीसगढ़ में शराब के सरकारी ऐप ‘मनपसंद’ लॉन्च के बाद से सियासी बयानबाजी तेज है। अब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है।
चंद्राकर ने यहां तक कह दिया कि, भूपेश बघेल मर्दों वाली राजनीति करें, सबसे पहले भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर के कुछ वीडियो शेयर किए। इसमें चंद्राकर असली शराब पीने की बातें कहते दिख रहे थे। अजय चंद्राकर ने इसे एडिटेड वीडियो बताया है।
पहले देखिए भूपेश बघेल की पहली पोस्ट आबकारी विभाग ने मनपसंद ऐप जारी किया है। लोगों को इसमें शराब के पसंदीदा ब्रांड की खरीदारी में सहूलियत होगी।
इसे लेकर अजय चंद्राकर ने कहा था कि इससे नकली शराब से लोग बचेंगे। भूपेश बघेल ने यही वीडियो पोस्ट किया और बीजेपी के नारे पर तंज कसते हुए लिखा कि, हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे।
अब जानिए अजय चंद्राकर का चैलेंजबघेल की पोस्ट के बाद चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस शासन में अवैध शराब का गोरखधंधा हुआ। किनके खास आदमी कौन-कौन सी जेल में है अभी.…? इस बारे में तत्कालीन मुख्यमंत्री का स्पष्टिकरण आना चाहिए। पिछली कांग्रेस सरकार शराबी सरकार थी।शराब ऐप लॉन्च के बाद बघेल ने किए लगातार पोस्ट-अवैध शराब बेचने वाले शर्म करें- बीजेपी सोशल मीडिया वार के बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा- बघेल को कम-से-कम अपना गिरेबां तो झांक लेना था। हजारों करोड़ रुपए के घोटाले करने वाली कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को ऐसी ओछी टिप्पणियां करने पर शर्म महसूस करनी चाहिए।आगे कहा कि, कांग्रेस के शासनकाल में शराब के दो काउंटर चलते थे, एक वैध और दूसरा अवैध। यह सब करके कांग्रेस की भूपेश सरकार सरकारी खजाने तक को लूटकर गई।
अब भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि सबकुछ वैध हो, पारदर्शी हो, ऑनलाइन हो और किसी भी प्रकार से राजस्व की हानि न हो। इस नेक इरादे से शुरू किए गए ऐप पर बघेल आज प्रलाप कर रहे हैं। कोरोना के समय कांग्रेस ने घरों तक शराब पहुंचाई- श्रीवास्तव ने कहा कि, जब एक तरफ कोरोना के चलते लोग मर रहे थे, जब जनता को दवा की जरूरत थी, तब बघेल ऐप लॉन्च कर घर-घर शराब पहुंचा रहे थे।
गंगाजल की सौगंध खाकर शराबबंदी का वादा किया और उससे मुकर गए।भाजपा बताए छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी कब- बैज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकारी दफ्तर में काम-काज की मॉनिटरिंग का कोई ऐप नहीं है लेकिन शराब की ब्रांड के लिए सरकार ने ऐप बना लिया है।
बीजेपी शराब की काली कमाई के लिए प्रदेश में शराब की खपत बढ़ाने में लगी है। अब बीजेपी बताए कब शराबबंदी होगी।बैज बोले- अहाते आवंटन में साय सरकार ने घोटाला कियाबैज ने कहा कि पहले एयर कूल्ड अहाते बनाकर शराब बिक्री को बढ़ावा दिया गया।
अहाता आवंटन में बड़ा घोटाला साय सरकार ने किया है। प्रभावशाली भाजपा नेताओं की सिफारिश पर अहाते आवंटित किए गए हैं। भाजपा सरकार के राज में शराब की कोचियागिरी शुरू हो गई है। मुंगेली और राजनांदगांव में सरकार के इशारे पर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाते आबकारी निरीक्षकों के वीडियो को प्रदेश की जनता ने देखा है।शराबबंदी पर अपना स्टैंड क्लियर करें सरकार- दीपक बैजबैज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 100 से ज्यादा शराब दुकानों को बंद किया था। 2018 में कांग्रेस सरकार के पहले छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में गोवा के बाद पहले स्थान पर था। कांग्रेस सरकार के 5 साल में छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में 18वें नंबर पर आ गया था। अब भाजपा सरकार शराबबंदी पर अपना स्टैंड क्लियर करें।
Editor In Chief