छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के देवारीभाट गांव में प्रेम विवाह करने पर युवक के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। सुमनदास मानिकपुरी के बड़े बेटे योगेश मानिकपुरी ने मार्च 2024 में गांव की ही रिया पांडेय से लव मैरिज की थी।
इस विवाह को लेकर गांव के लोगों ने ऐतराज जताया और परिवार पर 31,000 रुपए का जुर्माना लगाया। सुमन दास ने जुर्माना चुकाने की पेशकश की, लेकिन गांव के लोगों ने इसे स्वीकार नहीं किया और 11 नवंबर 2024 को एक बैठक में परिवार को गांव से पूरी तरह बहिष्कृत कर दिया।गांव वालों की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा परिवार।दुकान से सामान खरीदने पर भी रोक सुमनदास ने अपनी शिकायत में बताया कि बहिष्कार के बाद उनके परिवार को गांव के किसी भी व्यक्ति से बात करने, दुकान से सामान खरीदने, मजदूर रखने और यहां तक कि नाई, बरेठ और राउत की सेवाएं लेने से भी रोक दिया गया।
इस सामाजिक बहिष्कार ने उनके परिवार को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से गंभीर परेशानियों में डाल दिया है।पुलिस से न्याय की गुहा रसुमनदास मानिकपुरी ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने अपनी शिकायत में इस बहिष्कार को मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया और अपने परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Editor In Chief