बिलासपुर बना मैनपाट कड़ाके की ठंड ,शहर के करीब लगरा में देखी गई जमी ओस

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता समाप्त होते ही छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है मैन पाट की तरह बिलासपुर में ओस जमने लगी है शनिवार की रात बिलासपुर में भी मैदानी इलाकों जमी हुई ओस देखने को मिली ।

बिलासपुर के लगरा गांव में झाड़ियो पर जमी ओस देखी गई जिसके बाद आसपास के लोग ओस देखने पहुँचते रहे छत्तीसगढ़ के कई इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए है। आप को बता दे कि छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में भी शनिवार सुबह जबरदस्त पाला पड़ा है। यहां मैदान, खेत-खलिहान पुआल के ढेरों में पाला बर्फ की सफेद चादर के समान बिछ गया था। लोग जब सुबह अपने घरों के बाहर निकले तो पाला के कारण सब कुछ सफेद नजर आ रहा था। यहां का तापमान पांच डिग्री से नीचे पहुंच गया है।

Share This Article