रायगढ़ में ट्रेलर ने युवक को मारी टक्कर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मौके पर हो गई मौत, पैदल गांव की ओर जा रहा था तभी हुआ हादसा

रात में घटना को अंजाम देकर ट्रेलर चालक मौके से भाग निकलाछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के घरघोड़ा के कोटरीमार रोड पर एक सड़क हादसा घटित हुआ। जिसमें ट्रेलर ने पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मारा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्.घटना के बाद सड़क पर लहुलुहान हालत में हो गई मौतग्रामीणों ने किया चक्काजाम घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई, तो गांव के ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर इक्ट्ठा हुए और मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।

इसकी जानकारी लगते ही मौके पर घरघोड़ा पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश देते हुए तत्काल सहायता राशि दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना चक्काजाम समाप्त किया।आरोपी के पतासाजी में जूटी पुलिस इस संबंध में विवेचना अधिकारी एएसआई रामपंजीवन वर्मा ने बताया कि रात में तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने उसे ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया है। घटना से युवक के पैर में गंभीर चोट पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी देखकर आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article