चोरी गए हाईवा के साथ गिरफ्तार आरोपी दुर्ग पुलिस ने ट्रक, हाइवा और डंपर जैसी कीमती गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चन्दू लाल चन्द्राकर अस्पताल के पास स्थित पेट्रोल पंप से हाइवा चोरी किया था।
लेकिन आगे जाकर हाइवा खराब हो गया। जिसके चलते आरोपी.एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि लक्ष्मी नगर सुपेला निवासी अनिल कुमार राय ने थाने में हाइवा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
राय ने बताया कि 31 अक्टूबर 2024 को उनके ड्राइवर ने हाइवा सीजी 8 वी 1058 को चन्दूलाल चन्द्राकर अस्पताल नेहरू नगर के बगल स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था।सुपेला पुलिस ने हाईवा चोरों को किया गिरफ्तार ड्राइवर रात में खाना खाने चला गया था।
इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपी ने हाइवा चोरी कर लिया। सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में सुपेला पुलिस ने ट्रक को खोजना शुरू किया।पुलिस की टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
फुटेज के आधार पर पुलिस ने पाया कि आरोपी हाईवा को चोरी करके बोरी थाना क्षेत्र की तरफ भागे हैं। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि चोरी हुआ हाइवा खराब हालत में ग्राम ढाबा के पास सड़क के किनारे लावारिश खड़ा है। जांच में पता चला कि हरीश यादव और हेमराज साहू ने हाईवा को चोरी किया है।
दोनो आरोपी बोरी क्षेत्र में ही रहने वाले वाले हैं। इस पर पुलिस ने दनिया बोरी वर्तमान निवासी पदुम नगर भिलाई 3 हरीश यादव और नवागांव बोरी निवासी हेमराज साहू को गिरफ्तार किया।वहीं हाइवा को जब्त कर सुपेला थाने ले आई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Editor In Chief