रायगढ़ में ट्रेक्टर के रोटावेटर की चपेट में आया नाबालिग

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मौके पर हुई मौत, खेत में काम करते समय घटित हुई घटना


गांव के किसी ग्रामीण के खेत में जोताई का काम किया जा रहा थाछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में खेत में काम करते दौरान एक नाबालिग ट्रेक्टर के रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकार.चलती ट्रेक्टर में पीछे से चढ़ने के दौरान हुआ हादसापुलिस को दी गई सूचनाघटना को देख तत्काल ट्रेक्टर को रोका गया और आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ मौके पर इक्ट्ठी हो गई। वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच मातम का माहौल निर्मित हो गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में जांच करते हुए ट्रेक्टर चालक का नाम व घटना की जानकारी ली जा रही है।

Share This Article