घर लौटते समय परिचित युवक ने दिया लिफ्ट, जंगल ले जाकर पीटा, फिर किया दुष्कर्म
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छ्त्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक युवती से उसके परिचित युवक ने ही रेप किया है। बताया जा रहा है कि, युवती लामनी पार्क घूमने गई थी। लौटते समय परिचित युवक मिला। जिसने घर छोड़ने की बात कही। लिफ्ट देकर जंगल में ले गया और पिटाई कर जबरन रेप किया। मामला बोधघाट थ.जानकारी के मुताबिक, युवती ने पुलिस को बताया कि, 7 नवंबर को वो जगदलपुर के लामनी पार्क घूमने गई थी।
वापसी के दौरान कोई वाहन नहीं मिला। उसके पहचान का राजू नायक उसे मिला। उसने कहा कि मैं बाइक से घर छोड़ देता हूं। पहचान का युवक था, इसलिए उसके साथ बैठकर घर के लिए निकल गई।शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।युवती का कहना है कि, घर ले जाने की बजाए युवक उसे करकापाल के जंगल लेकर गया। वहां उसकी पिटाई किया। जिसके बाद उसने जबरदस्ती उसका रेप किया। रेप के बाद उसे वहीं छोड़कर चला गया। किसी तरह युवती घर पहुंची।थाना प्रभारी लीलाधर रौठार ने बताया कि, युवती की शिकायत के बाद अब पुलिस ने आरोपी युवक राजू को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
बस्तर में रेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…बस्तर में 16 साल की लड़की से रेप:पड़ोस का युवक मार्केट का बहाना कर ले गया था जंगल, घर से हुआ गिरफ्तारछत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 24 साल के एक युवक ने नाबालिग का रेप कर दिया। बताया जा रहा है कि, युवक नाबालिग को भजिया खिलाने के बहाने घर से पहले मार्केट लेकर गया, फिर बहला फुसलाकर जंगल में ले जाकर रेप कर दिया। वहीं इस बात की जानकारी परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर