हे राम… भाई ने की बहन की निर्मम हत्या पारिवारिक जमीन विवाद बना मौत का कारण

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

22-नवम्बर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} भाई ने उतारा अपनी बहन को मौत के घाट,,जमीन विवाद बना हत्या का कारण
कोटा– भाई बहन के रिश्ते पर जमीन विवाद की काली छाया इस कदर हावी हो गई कि बड़े भाई ने अपनी छोटी बहन को ही मौत के घाट उतारने से कोई गुरेज नही किया, यह सनसनीखेज मामला जिले के कोटा थाना क्षेत्र से सामने आया है।
जहाँ शनिवार की शाम बड़े भाई ने जमीन विवाद को लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमाली के लमेरपारा में रहने वाली रामबाई भानु उम्र 40 वर्ष की बीती शाम भाई फेंकू राम भानु उम्र 49 वर्ष ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे पारिवारिक जमीन विवाद वजह बताया जा रहा है, क्योकि महिला अपने पिता और मामा की जमीन में अपना हक मांग रही थी,
जिससे नाराज़ भाई ने इस घटना को अंजाम दे दिया, हत्या के बाद रात भर सोचने के बाद पछतावा होने पर खुद आरोपी ने थाने पहुँच कर इसकी सूचना पुलिस को दी है, जिसके बाद आरोपी के साथ पुलिस घटनास्थल पहुँची और लाश को कब्जे लेकर जांच में जुट गई है। फ़िलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई है।

Share this Article