सुगम हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित युवक को मलेरिया ग्रसित बताकर किया जा रहा था इलाज
स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्यवाही में हुआ खुलासा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

24-सितम्बर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} सुगम हॉस्पिटल में स्वास्थ विभाग का छापा,,,कोरोना मरीज को मलेरिया ग्रसित बताकर किया जा रहा था इलाज
क्या महज पैसे की खातिर कोई हॉस्पिटल प्रबंधन ऐसा घृणित कृत्य भी कर सकता है इस हॉस्पिटल ने की इंसानियत की सारी हदें पार!
बिलासपुर-कोरोना संक्रमण के बीच जिले के निजी अस्पताल मनमानी करने से बाज नही आ रहे है। जिस पर नकेल कसने स्वास्थ्य विभाग की टीम अब आक्रामक रुख अख्तियार करली है। एक ऐसा ही मामला बुधवार को जिले में देखने को मिला है। जहाँ मरीज के इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोनी में रहने वाले एक निजी प्रेस में काम करने वाले 53 वर्षीय कर्मी की मौत मंगलवार को कोविड होस्पिटप में हुई थी। जहाँ परिजनों ने आरोप लगाया था कि कोविड हॉस्पिटल से पूर्व मरीज का इलाज सरकण्डा स्थित सुगम हॉस्पिटल में चल रहा था। जहाँ चार दिनों तक उन्हें मलेरिया बीमारी से ग्रसित बताकर इलाज किया जा रहा था। जहाँ उनके स्वास्थ्य में कोई भी सुधार नही हुआ था। वहॉ से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
इधर मरीज को जब कोविड हॉस्पिटल लाया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई,,जिससे मरीज के परिजन भौचक्के रह गए,इस बीच मंगलवार को उनकी मौत हो गई। इस मामले परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से सुगम हॉस्पिटल के द्वारा इलाज में लापरवाही की शिकायत की थी। जिसपर सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने तत्काल एक्शन लेते हुए मामले में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। जिसमे डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. मनीष श्रीवास्तव और प्रवीण शर्मा शामिल थे। जिनके द्वारा बुधवार को सुगम हॉस्पिटल में छापेमारी कर मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया गया है। साथ ही विभाग ने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच जारी है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर अस्पताल पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article