पड़ोस के ज्वेलरी शॉप में सामान लेने गए युवक को मालिकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

युवक के सिर पर गंभीर चोट, लेकिन पुलिस ने लगाई मामूली धारा पुलिस एक अधिक व्यक्तियों द्वारा मारपीट, गाली गलौज, जान मारने की धमकी की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है, जबकि युवक के सिर पर चोट आई है।.क्राइम रिपोर्टर |

बिलासपुर सदर बाजार में गुरुवार को रितेश ज्वेलरी शॉप के मालिकों ने मिलकर ने एक कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। पूर्णिमा ज्वेलर्स का कर्मचारी सामान लेने उनकी दुकान पहुंचा था। उसने तेज आवाज में बात कर दी। इस पर दोनों भाइयों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। पूर्णिमा ज्वेलर्स के मालिक के कहने पर अजय सिंह (30) गुरुवार की दोपहर 2 बजे सामान लेने रितेश ज्वेलर्स गया था। उसने काउंटर पर बैठे रितेश सलूजा व उसके भाई सनी से थोड़ी तेज आवाज में बात कर दी। यह उन्हें नागवार गुजरा।

दोनों ने गाली-गलौज करते हुए कर्मचारी को कॉलर पकड़कर खींचा।वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद रितेश और सनी ने पीटते हुए अजय को दुकान से बाहर निकाला।

फिर गाली गलौज करते हुए पूरे कॉम्पलेक्स में दौ़ड़ा-दौड़ा कर उसे अमानवीय तरीके से पीटते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे, लेकिन कोई भी अजय को बचाने नहीं आया। नजदीक खड़े सभी लोग मूकदर्शक बने खड़े रहे।

पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने रितेश सलूजा (35) और सनी के सलूजा (32) के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Share This Article