कोण्डागांव में गुरुवार को विकासनगर स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता के पहले चरण का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोण्डागांव विधायक लता उसेण्डी मौजूद रहीं।
उसेण्डी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें भविष्.उसेण्डी ने कहा -“खेल हमारे तन-मन को स्वस्थ रखता है। बस्तर ओलंपिक उन युवाओं के एक लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म की तरह है, जो खेल में बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं।
“उसेण्डी ने इस बात पर भी खुशी जताई कि जिले के बहुत से युवा पुलिस, फारेस्ट और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी बस्तर ओलंपिक के जरिए खेल और खिलाड़ियों को मिल रहे प्रोत्साहन पर खुशी जताई।
बस्तर ओलंपिक के दौरान रस्सा कशी प्रतियोगिता।तीन चरण में होगी प्रतियोगिता बस्तर ओलंपिक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। जिसमें प्रत्येक संकुल के 10-10 गांवों के लोग भाग ले रहे हैं।
सप्ताह भर चलने वाली इस प्रतियोगिता में पारंपरिक खेलों के साथ अन्य खेलों का भी आयोजन होगा। जिसके लिए लगभग 38,000 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।