एक्शन में रायपुर पुलिस: लोगों की नींद खुलने से पहले ही BSUP कॉलोनियों को पुलिस ने घेरा, सुबह-सुबह हुई छापेमारी, कई वारंटियों पर दबिश

Rajjab Khan
2 Min Read

रायपुर 7 नवंबर 2024। ….लोग सुबह उठे भी नहीं थे, कि पुलिस ने पूरी कॉलोनी को घेर लिया। दरवाजा खटखटाने की

आवाज सुनकर जैसे ही लोगों ने दरवाजा खोला, लोग हैरत में पड़ गये। दरअसल राजधानी में बढ़े अपराध के बीच एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रही है। देर रात तक जहां पेट्रोलिंग चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी लगातार निगरानी शुदा बदमाशों पर शिकंजा कस रहे हैं। आज सुबह-सुबह रायपुर पुलिस के 100 से ज्यादा जवानों ने BSUP कॉलोनी को घेरकर छापेमारी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, 6 थाना प्रभारियों, थानों की टीम सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीमों ने छापा मारा।तड़के प्रातः 04ः00 बजे थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के बी.एस.यू.पी. कालोनी कोटा, थाना डी.डी.नगर क्षेत्र के बी.एस.यू.पी. कालोनी सरोना, थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव, थाना टिकरापारा क्षेत्र के बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव एवं थाना तेलीबांधा क्षेत्र के बी.एस.यू.पी कॉलोनी में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, वारंटियों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध छापेमार कार्यवाही किया गया। छापेमार कार्यवाही के दौरान लगभग 2100 से अधिक मकानों को चेक करने के साथ ही वेरीफिकेशन किया गया।छापेमार कार्यवाही के दौरान हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों के 08 स्थायी वारंट व 05 गिरफ्तारी वारंटों की

तामिली की गयी।इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया गया एवं किरायेदार सत्यापन का फॉर्म किरायेदारों को देकर फॉर्म भरकर थाना में जमा करने निर्देशित करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई। इसके साथ ही कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर पूछताछ व तस्दीकी भी की जा रहीं है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article