कोरबा 6 नवम्बर 2024। युवती ने तहसील कार्यालय के कर्मचारी के खिलाफ छेड़खानी और दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराया है। मामला कोरबा के पाली थाना क्षेत्र का है। उधर आरोपी ने भी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी कर्मचारी पाली तहसील कार्यालय में सहायक ग्रेड 03 के पद पर पदस्थ है। हाउसिंग बोर्ड कलोनी केराझरिया ब्लॉक भ्-1 (06) थाना पाली के निवासी देवेन्द्र कुमार तम्बोली के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व युवती से छेड़छाड़ के मामले में गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं बाबू ने भी युवती के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
युवती ने दर्ज करायी FIR
पीड़िता की 31अक्टूबर को दी गई लिखित शिकायत पर दर्ज FIR के मुताबिक पाली तहसील में पदस्थ देवेन्द्र कुमार तंबोली के द्वारा दिनांक 30ध्10ध्2024 रात्रि 10 बजे प्रार्थिया के घर में आकर उससे गाली-गलौज किया गया एवं कमर को गलत (नीयत) तरीके से छुआ गया तथा इसका विरोध करने पर मां एवं बहन को जान से मारने की एवं मकान खाली कराने की धमकी दी गई। युवती की रिपोर्ट पर देवेन्द्र कुमार तम्बोली के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं 296, 333, 351(2), 74 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
युवती पर भी मामला दर्ज
उधर तहसील कार्यालय के बाबू ने भी युवती पर मामला दर्ज कराया है। बाबू देवेन्द्र कुमार तम्बोली की रिपोर्ट पर युवती के विरुद्ध धारा 296, 351(2)-बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। देवेन्द्र का आरोप है कि 30.10.2024 को रात्रि 10 बजे करीबन युवती व उसके परिवार के द्वारा हमारी बनाई हुई रंगोली को मिटा देने और मना करने पर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी गई।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786