किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन
स्वस्फूर्त होकर लोग हो रहें है शामिल
——————————
दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में नेहरू चौक बिलासपुर में “हम भारत के लोग एवम् किसान मजदूर महासंघ के बेनर तले चल रहा धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी रहा।
आज के धरना प्रदर्शन को किसान आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक सहित आशा सुबोध समाज सेवी, संजीत बर्मन सामाजिक कार्यकर्ता, पवन शर्मा कामरेड, योगेश साहू पूर्व जनपद सदस्य, अंबिका कौशिक पूर्व सरपंच, एड लखन सिह, अजित लहरे, शिव सारथी, प्रमोद नवरत्न, प्रलेस के डॉ. अशोक शिरोडे, डॉ असीम मुखर्जी, cpi अनूपपुर ब्रांच
सचिव , पिंटू खांडे नें सबोधित करते हुए कहा कि तीनों किसान बिल को वापस लेने तक ये आंदोलन जारी रहेगा और किसानों के मांग को नजर अंदाज कर बहाने बाजी में लगी हुई मोदी सरकार की निन्दा की गई।
आज के प्रदर्शन के समर्थन में श्याम पटेल, सालिक यादव, खोखर, महेंद्र सिंह खांडे, युगल किशोर करमाकर, जगन्नाथ प्रसाद साव, सुरेश टंडन, शंकर कश्यप, जय प्रकाश, भोला राम साहू, अजय राय, राजेन्द्र कौशिक
देवेन्द्र जांगडे, मनोज जांगड़े, आसिफ हुसैन, शाहनवाज खान , बलराम साहू, सूर्यवंशी, उत्तरा सक्सेना, सहित अनेक किसान लोग उपस्थित रहे।