जबड़ापारा में मोबाइल टावर लगाने को लेकर जमकर बवाल,पुलिस ने दी समझाईस

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। जबड़ापारा में मोबाइल टावर लगाने को लेकर युवको के जमकर हंगामा मचाया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले वालों को समझाइश दी।
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जबड़ापारा में बरतराम पटेल की जमीन पर मोबाइल कंपनी की ओर से टावर लगाया जा रहा है। मोहल्ले के बबला श्रीवास, मिंटू और उसके साथी काम करने वालों से गाली-गलौज कर भगा दिया जाता है। इसकी शिकायत मोबाइल कंपनी के इंजीनियर ने पुलिस से की। इस पर थाना प्रभारी ने मोहल्ले के लोगों को समझाइश दी। इसके बाद मौके पर काम शुरू किया गया। मोबाइल टावर खड़ा होने के बाद युवक गुरुवार की दोपहर फिर से हंगामा करते हुए काम रोक दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी। वहीं, कंपनी के अधिकारियों ने निगम से अनुमति लेकर निर्माण करने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने विधिवत अनुमति की बात कहते हुए काम शुरू करने कहा। वहीं, शिकातयकर्ता युवकों को जिला प्रशासन और निगम कार्यालय में आपत्ती करने की समझाइश दी। इस पर युवकों ने जल्द ही निगम और जिला प्रशासन के पास आवेदन देने की बात कही।

Share This Article