राजनांदगांव| कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा में दीपावली की रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आचार्य हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहेब कबीर आश्रम में किए गए हमले व नवोदित वंशाचार्य उदित मुनि नाम साहेब को धमकी देने तथा आश्रम में बम फेंके जाने की घटना को लेकर जिला कबीर.जिला अध्यक्ष ने दामाखेड़ा के प्रमुखों से चर्चा कर कहा कि जिले एवं प्रदेश के कबीरपंथी इस घटना से आक्रोशित है।
कबीर पंथ हमेशा से शांतिप्रिय एवं सरल स्वभाव वाला पंत रहा है। हमेशा से सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर लोगों को भी शिक्षा देते आए हैं, किंतु उनके साथ ही इस प्रकार की हिंसात्मक घटना से वे स्तब्ध हैं। कबीर विचार मंच के जिलाध्यक्ष डॉ.नीरेंद्र साहू ने कहा कि पूरे देश की कबीर पंथी इस घटना की निंदा करता है एवं इस घटना के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करेगा। जिला कबीर विचार मंच ने बैठक में अध्यक्ष डॉ.नीरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष केपी साहू, सचिव रामप्रकाश साहू, सुरेंद्र साहू, केवल राम साहू, खेलन साहू, बोधन साहू, प्रेमदास साहू, भोलादास कंवर, लोकेश साहू, रामाधीन साहू, दौवादास साहू, बिजेदास, गंगा दास, डोमन दास, हेमनाथ दास, केपी साहू सहित जिला कबीर विचार मंच के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Editor In Chief