जशपुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर िलया। आरोपी दिलीप राम घटना घटित कर गोवा भागने की फिराक में था इससे उसके पहले ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
मामला लोदाम थाना क्षेत्र का है। आरोपी दिलीप राम के विरूद्ध थाना लोदाम में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 64, 137(2) एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है।
3 नवंबर रविवार को दोपहर लगभग 3 बजे नाबालिग बालिका पास के जंगल टोंगरी में अपनी बकरियों को चरा रही थी, इसी दौरान लगभग 4ः30 बजे पड़ोस के गांव का रहने वाला दिलीप राम नाबालिग बालिका के पास आया और लड़की से मारपीट कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने घटना अपने परिवार के लोगों को बताई। इसके बाद वे थाना पहुंचे। बालिका की रिपोर्ट पर थाना लोदाम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान लोदाम पुलिस ने आरोपी दिलीप राम को रिमांड में लेकर पूछताछ किया।
पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को करना स्वीकार किया एवं बताया कि वह अपने गांव से भागकर गोवा जाने की तैयारी कर चुका था। आरोपी दिलीप राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।