आगरा में एयर फोर्स का विमान हुआ क्रैश, लगी भीषण आग, दो लोगों के साथ कूदा पायलट

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आगरा में वायुसेना का प्लेन हुआ क्रैश

उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट और दो लोगों ने विमान से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Share This Article