घटना के बाद थाना पहुचे हिंदु संगठन के लोग व शिकायतकर्ता
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक घर में तेल मालिश के लिए जाता था और वहां की महिला का धर्म परिवर्तन करा रहा था। जिसकी शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सुभाष चौक स्थित रतेरिया परिवार के 65 साल के वृद्ध का मालिश के लिए बंगला पारा में रहने वाला शिव चौहान उनके घर जाता था, लेकिन वहां वृद्ध की पत्नी को दूसरे धर्म के बारे में बताकर धर्म परिवर्तन करा रहा था।
जिसकी जानकारी पास में रहने वाले एश अग्रवाल को लगी, तो उसने इसकी जानकारी हिंदु संगठन के लोगों को दी। जिसके बाद आज सुबह अंशु टुटेजा के साथ ही विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और वहां तेल मालिश कर रहा शिव चौहान मिला।
जिससे पूछताछ करने पर उसने पहले तो टालमटोल किया, लेकिन बाद में उसके साथ और भी व्यक्ति होने के बात कहते हुए धर्म परिवर्तन कराना कबुल किया। जिसके बाद हिंदु संगठन के सदस्यों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शिव चौहान को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना ले आयी।
जहां उससे पूछताछ की जा रही है।लोगों के घर जाकर धर्म परिवर्तन कराने वाला शिव चौहान घर में मिला ईसाई धर्म के सामान मिले.हिंदु संगठन के अंशु टुटेजा ने बताया कि शिव चौहान से पहले पूछा गया तो उसने कहा कि वह हिंदु धर्म को अपनाता है और वह देवी देवताओं की पूजा करता है, पर जब उसके घर जाकर देखा गया, तो वहां कुछ ऐसा नहीं मिला।
बल्कि ईसाई धर्म के कई अन्य सामान मिले।सुभाष चैक स्थित घर में जाते हुए हिंदु संगठन के लोग धार्मिक ग्रंथ रखकर पढ़ने कहता था
शिकायतकर्ता एश अग्रवाल ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पहले तो वे कन्फर्म नहीं थे, पर पता करने पर मामला सही पाया गया। शिव चौहान का हिंदु नाम होने के कारण कोई इस पर शक नहीं करता था, लेकिन जहां मालिश के लिए जाता था।
वहां ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ रखकर आ जाता था और पढ़ने के लिए कहते हुए उन्हें अन्य धर्म के बारे में भड़कता था। उन्होंने बताया कि इनका पूरा ग्रुप इस तरह का काम कर रहा है और मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की गई है।जांच के बाद की जाएगी कार्रवाईइस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल का कहना है कि सुभाष चौक के पास रहने वाले से शिकायत मिली है।
शिव चौहान को हिरासत में लिया गया है और मामले में जांच की जाएगी। जिसके बाद जो भी वैद्यानिक कार्रवाई होगी वह किया जाएगा।
Editor In Chief