ट्रक और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर, 1 घायल, इलाज हेतु भेजा गया अस्पताल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

वहीं ट्रक चालक को भी मामूली चोट आई है। मामला कोड़ेना.जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो गीदम की तरफ से रायपुर की तरफ जा रही थी, वहीं रायपुर से गीदम की तरफ एक ट्रक आ रहा था। वहीं रायकोट के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

चालक को गंभीर रूप से चोट आई। वहीं ट्रक चालक को मामूली चोट आई है।जांच में जुटी पुलिस हादसे के बाद इलाके के लोगों ने इसकी खबर फौरन पुलिस को दी। जिसके बाद जवान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायल को एंबुलेंस से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि गाड़ी और चालक दोनों दंतेवाड़ा के हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। कोड़ेनार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article