हाथियों का डैम में नहाने का VIDEO: शावक समेत 29 ने लगाई डूबकी, ड्रोन कैमरे में कैद हुई धमा-चौकड़ी

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

हाथियों के दल में शावक भी मौजूद, डेम में नहाने के बाद वापस जंगल की ओर चले गएछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाथियों के एक झुंड का पानी में अठखेलिया करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

ये वायरल वीडियो धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा वन परिक्षेत्र का है। जहां इस समय करीब 72 हाथियों का झुंड मौजूद है।

गुरूवार शाम पांच बजे के लगभग इस झुंड के 29 हाथियों का एक ग्रुप लैलूंगा रेंज में मौजूद आमापाली डैम पर पहुंचा। ये ग्रुप लंबे वक्त तक पानी में धमा-चौकड़ी करता रहा, खासकर ग्रुप में मौजूद शावक बहुत मजे से पानी में खेलते हुए दिखाई दिए।डैम से निकलकर ये झुंड वापस जंगल की ओर चला गया।

पानी में अठखेलिया करते हुए हाथियों का ये वीडियो इनकी निगरानी में लगे वन विभाग के हाथी मित्र दल के ड्रोन कैमरे में कैद हो गया।आमापाली डैम में नहाते हुए 29 हाथी का दलवन मंडल में 108 हाथी का दल मौजूद, किसानों को हो रहा नुकसान इस समय धरमजयगढ़ वन मंडल 108 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

इसमें लैलूंगा रेंज में 72 हाथी मौजूद हैं। इसके अलावा धरमजयगढ़, बोरो, बाकारूमा और छाल रेंज में हाथी विचरण कर रहे हैं। जिसमें 31नर, 53 मादा और 25 शावक हैं।इन हाथियों की मौजूदगी से किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये हाथी रात के वक्त जंगल से निकलकर खेतों की ओर बढ़ जाते हैं और फसलों को बर्बाद कर देते हैं।

अब तक धरमजयगढ़ वन मंडल में मौजूद हाथी 25 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं।इसके अलावा ये हाथी लैलूंगा रेंज के खतीनकान, चिल्कागुड़ा, पड़ोपारा, आमापाली, सिंयारपारा, बैगिनझरिया, चोरंगा, बगुडेगा में 18 किसानों, बोरो रेंज के रूंवाफुल में 4 और बाकारूमा के पुलाईआंट में 2 किसानों की फसल को बर्बाद कर चुके हैं।

मूवमेंट पर नजर रख रहा है वन विभाग इस संबंध में लैलूंगा सबडिविजन के एसडीओ एमएल सिदार ने बताया कि हाथियों के दल पर ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जा रही है। ताकि इनके मूवमेंट का पता लगते रहे। वहीं प्रभावित गांव में मुनादी कराई जा रही है, ताकि ग्रामीण अकेले जंगल की ओर न जाए।

Share This Article