छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले भर में लोगों ने दीप जलाकर राज्य स्थापना दिवस की खुशियां मनाई। इस बीच सबसे खास नजारा शहर के अरपा रिवर व्यू में देखने को मिला।.जहां दस हजार दीपक एक साथ जलाए गए।
इसके अलावा पांच नवंबर को पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय राज्योत्सव मनाया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायिक मैथिली ठाकुर अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहेंगी।रंगोली में दिखा आकर्षक छत्तीसगढ़ दीपक जलाने के साथ ही रिवर व्यू में रंगोली से हमर छत्तीसगढ़ की थीम पर राज्य की आकृति भी उकेरी गई। इस मौके पर कलेक्टर अवनीश शरण ने लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि”छत्तीसगढ़ राज्य प्रगति के नित नए सोपान तय कर रहा है।
राज्य अपने निर्माण के शानदार 24 वर्ष पूर्ण कर 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है।”कार्यक्रम में एसडीएम पीयूष तिवारी, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी ओम पांडे, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभारी मनोज सिन्हा, स्वयंसेवक, सहित शहर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।राज्य स्थापना दिवस पर सजाई गई आकर्षक रंगोली।कलेक्ट्रेट और ऐतिहासिक टाउन हॉल में आकर्षक रोशनी इस विशेष मौके पर जिला कार्यालय और ऐतिहासिक टाउन हॉल में भी कर्षक रोशनी की गई है। इसके अलावा जिला पंचायत भवन में भी दीप जलाकर राज्य निर्माण दिवस मनाया गया।
जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सीईओ आरपी चौहान सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।जिला पंचायत सहित सरकारी कार्यालयों में भी जले दीपक।इस बार 4 से 6 नवंबर तक मनाया जाएगा राज्योत्सव इस बार राज्य स्थापना दिवस 4 नवंबर से 6 नवंबर तक चलेगा।
बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान में भी 5 नवंबर की शाम जिला स्तरीय राज्योत्सव मनाया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर भी अपनी प्रस्तुति देंगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस मौके पर शहरवासियों से शामिल होने की अपील की है।
Editor In Chief