भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हाई टेंशन लाइन की चपटे में आने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक अपने घर में झालर लगा रहा था। युवक की मौत से त्यौहार के समय पूरे घर में मातम फैल गया है।
वैशाली नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वृंदानगर निवासी दीपक देशमुख दीपावली के दिन अपने घर की छत पर छड़कर झालर लगा रहा था। उसके घर के ऊपर से ही एक हाई टेंशन लाइन गुजरी थी। उसने उस पर ध्यान नहीं दिया।झालर लगाने के दौरान उसका हाथ उस लाइन में टच कर गया।
इससे उससे तेज करंट लगा और वो दूर जा गिरा। घर के लोगों को पता चला को वो लोग गंभीर हालत में उसे बीएम शाह हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल स्थित मरचुरी भेजा गया। वहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
युवक की मौत से पूरे घर में मातम फैला हुआ है। वैशाली नगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Editor In Chief