मुंगेली में मिला हाथी के बच्चे का शव: सिर और गले में चोट के निशान, करंट देकर शिकार करने की आशंका

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मुंगेली में हाथी के बच्चे का शव मिला है। जिसके सिर और गर्दन के हिस्से पर चोट के निशान है। आशंका जताई रहा है कि शिकारियों के बिछाए हुए करेंट के तार की चपेट में आकर हाथी के बच्चे की मौत हुई है।

ये शव लोरमी इलाके में आने वाले टिंगीपुर के जंगल से बरामद क.लोरमी रेंज में आने वाला ये टिंगीपुर का ये जंगल अचानकमार टाइगर रिज़र्व से लगा हुआ है।

इस तरह के सेंसिटिव क्षेत्र में 5 से 6 दिनों तक हाथी के मौत की सूचना वन महकमें को नहीं होना पूरे मामले में मुंगेली वनमण्डल के अधिकारियों की गंभीर लापरवाही भी दर्शाता है।दो साल पहले इसी इलाके में बाघ के दो शावकों का शव बरामद हुआ था। उस वक्त भी शिकार की आशंका जताई गई थी।

Share This Article