मुंगेली। सरगांव में रहने वाले व्यवसायी को डेबिट कार्ड का चार्ज बंद कराने झांसा देकर 15 लाख की ठगी करने वाली युवती समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कई मोबाइल और सिम जब्त किया गया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर और भी जानकारी जुटा रही है।
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि सरगांव निवासी बजरंग साहू ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके भाई योगेश साहू के पास अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले डेबिट कार्ड का वार्षिक शुल्क बंद कराने की बात कही। इसके बाद उनके मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर तीन बार में 15 लाख रुपये उनके खाते से पार कर दिए।
शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के कैंप बादली में रहने वाली गुलशाना उर्फ शालिनी(28) व उसके पति नरेन्द्र प्रताप उर्फ पंकज कुमार (30 ) और अनिल कुमार (38) को गिरफ्तार लिया।
उनके कब्जे से चार लाख 20 हजार रुपये और कई मोबाइल सिम जब्त किया गया। पुलिस तीनों आरोपी को लेकर मुंगेली पहुंच गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
बैंक खाता कराया होल्ड, रुपये कराया जाएगा वापस
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि आरोपी के बैंक खातों को होल्ड कराया गया है। इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद आरोपी के खाते में जमा रकम को पीड़ित को वापस कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी से और भी मामलों की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है।
Editor In Chief