जगदलपुर -छत्तीसगढ़ जगदलपुर। आगामी 15 नवंबर से बस्तर जिले में आरक्षक पद के लिए पुलिस भर्ती निकलने वाली है, जिसके लिए अभ्यार्थी जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं, लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो भर्ती करने के नाम पैसे ठग लेंगे, ऐसे मामलों को लेकर बस्तर एसपी के द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें किसी भी भर्ती के नाम पर पैसे न देने की बात कही है। बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक 2 मिनट 5 सेकेंड का एक जारी करते हुए अपील की है कि आने वाले 15 नवंबर से बस्तर जिले में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया होने वाली है। ऐसे में अभ्यर्थी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ऐसे में कुछ लोग ऐसे अभ्यर्थी को अपनी बातों को लेकर उनसे पैसों की डिमांड के साथ ही नौकरी लगाने के साथ ही ऊंचे पहुँच का धौंस भी दिखाते हैं। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता है, इसमें किसी भी तरह से कोई धांधली नहीं किया जा सकता है, ये लोग अभ्यथियों की जमा पूंजी को ले लेंगे, इसके अलावा फिजिकल से लेकर परीक्षा के दौरान मिलने वाले सभी अंक को कम्प्यूटर में अंकित किया जाता है, अगर कोई भी व्यक्ति नौकरी लगाने के नाम पर पैसा मांगता है तो तत्काल इसकी सूचना पास के थाने या फिर बस्तर एसपी कार्यालय में देने की बात अपील के माध्यम से कही गई है।
बस्तर एसपी ने वीडियो जारी कर पुलिस भर्ती में धोखाधड़ी से सावधान रहने और पैसे न देने की अपील की।

Editor In Chief