टूथपेस्ट-बर्फ लगाना सही या गलत,
अस्पतालों में क्या रहेगी व्यवस्था; जानिए रायपुर के इमरजेंसी नंबर
छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आज (गुरुवार) और कल (शुक्रवार) को दीपावली खुशियों से मनाई जा रही है। हर ओर आतिशबाजी का शोर 2 दिन पहले से ही गूंजने लगा है। जमकर पटाखे फोड़े जा रहे हैं। कई बार इसके चलते हादसे भी होते हैं।.पटाखों से चोट लग जाती है या झुलस जाते हैं। हालांकि कई लोग झुलस जाने या जल जाने पर प्राथमिक उपचार के तौर पर टूथपेस्ट या बर्फ या ठंडे पानी का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में ये जानना इनमें से क्या सही और क्या गलत है।रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल के डॉ. विनय वर्मा बताते हैं कि आग से जली हुई चोटों का प्राथमिक उपचार तुरंत किया जाना जरूरी है। त्योहारों पर कभी-कभी डॉक्टरों का मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में कुछ तैयारियां पहले से हमें करनी चाहिए।आइए जानते है पटाखा फोड़ते समय कैसे सावधानी बरतेढीला कपड़ा ना पहने,
शरीर से चिपका हुआ कपड़ा पहनेसिंथेटिक कपड़ा ना पहने इसमें आग जल्दी पकड़ लेती है कॉटन का कपड़ा पहनें।बच्चों के पटाखा के चलते समय परिवार का कोई भी सदस्य साथ में रहे।आंख को सुरक्षित रखने के लिए चश्मा पहने।इन बातों का भी रखें ध्यानकम से कम 4 मीटर की दूरी से पटाखे फोड़ें। इस दौरान रुई भी कानों में लगा सकते है।
पटाखों की आवाज के एयर प्रेशर से कान की थंपनिंग पर असर होता है।दिवाली वाले दिन जूते पहने। खासकर, पटाखे चलाते वक्त पैरो में जूते जरूरी हैं।जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने की व्यवस्थाएंदीपावली में आग से जलने और चोट लगने की आशंकाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में अस्पतालों में व्यवस्थाएं की हैं।
रायपुर CMHO मिथिलेश चौधरी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी दो दिन बंद रहेगी।हालांकि दिवाली त्योहार को देखते हुए अस्पतालों में अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। मेकाहारा में 3 शिफ्ट में डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। डॉ. चौधरी ने बताया कि करीब 20 की संख्या में 108 एम्बुलेंस जिले में सक्रिय रहेगी।शहर के अस्पतालों में बेड की उपलब्धतामेकाहारा के इमरजेंसी में-20 बिस्तरजिला अस्पताल पंडरी-10 बिस्तरसिविल अस्पताल राखी-5 बिस्तरसिविल अस्पताल माना-5 बिस्तरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक उपचार की सुविधाग्राफिक्स : CMHO चौधरीस्वीपिंग मशीन से होगी भी सफाईरायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि दीपावली त्योहार के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था रोजाना की तरह रहेगी।
सफाईकर्मी नियमित जो सफाई करते हैं वैसे ही काम चलता रहेगा। इसके अलावा स्वीपिंग मशीन शहर की अन्य सड़कों में चलाई जाएगी।रोजाना के मुकाबले दीपावली और उसके अगले दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में शिपिंग मशीन से सफाई का काम होगा ताकि शहरों में कचरा ना रहे। वहीं दीपावली से पहले शहर के 150 से अधिक स्थान पर स्ट्रीट लाइट सुधारी गई है।इन नंबर पर कर सकते हैं शिकायतरायपुर में सफाई व्यवस्था कचरा और स्ट्रीट लाइट की अगर कोई समस्या होती है तो रायपुर नगर निगम के टोल फ्री नंबर निदान 1100 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
जिला प्रशासन टोल फ्री नम्बर पर भी कर सकते हैं सम्पर्कबिजली ,पानी स्ट्रीट लाइट और की किसी भी प्रकार से कोई समस्या होती है तो मोबाइल नंबर 9977222564, 9977222574,9977222584, 9977222594 में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।जिला प्रशासन की ओर से 24×7 कॉल सेंटर की व्यवस्था की गई है जहां लोगों की शिकायत दर्ज कर उसका निराकरण किया जाएगा।