वहां पहुंच रहा हाथी दल, ड्रोन से लिया विडियो आया सामने, अधिकारी नहीं कर रहे पुष्टि
हाथी दल का ड्रोन कैमरा से लिया हुआ विडियो हो रहा वायरलछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के चुहकीमार नर्सरी क्षेत्र में शुक्रवार को तीन हाथियों की मौत करंट से हुई थी। ऐसे मंे हाथियों का दल अब भी उस क्षेत्र में विचरण कर रहा है और जहां हाथियों को दफनाया गया था।
वहां 45 हाथी का दल पहुंच रहा है और उनके पैरों के निशान भ.तमनार रेंज के समारूमा जंगल में हाथियों का दल विचरण कर रहादल में छोटा शावक भी शामिल बताया जा रहा है कि आज की स्थिति में सामारूमा जंगल के कक्ष क्रमांक 847 में 45 हाथी का दल विचरण कर रहा है और इस दल में एक छोटा शावक भी शामिल है।
जिसके कारण यह दल काफी धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है, तो कई बार एक ही जगह पर ठहर भी रहा है। रायगढ़ वन परिक्षेत्र के घरघोड़ा रेंज में भी हाथियों की मौजूदगी होना बताया जा रहा है।जब कोई घटना होती है तो दोबारा आते हैं हाथी इस संबंध में डीएफओ स्टाईलो मंडावी ने बताया कि हाथी को जहां दफनाया गया था। वहां सफेद चूने का निशान लगाया गया था, लेकिन यह जो ड्रोन से लिया हुआ विडियो है वहां का यह नजर नहीं आ रहा है।
हांलाकि यह हाथियों का स्वभाव होता है कि जब किसी दल के हाथी की मृत्यु हो जाती है तो दल के हाथी उस जगह पर दोबारा व बार बार आते हैं। उन्होंने ने बताया कि समारूमा परिक्षेत्र में 45 हाथियों की मौजूदगी है और उन पर लगातार निगरानी की जा रही है।
Editor In Chief