रायपुर AIIMS से धरसींवा CHC तक शुरुआत; दूसरे अस्पतालों में भी सुविधा जल्द
रायपुर एम्स में अब ड्रोन से दवाई भेजने की शुरुआत हो गई है। फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। इसके तहत धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन दवाएं लेकर जाएगा साथ ही मरीजों के जांच सैंपल लेकर वापस भी लौटेगा।.इस सुविधा की शुरुआत मंगलवार को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की। उन्होंने AIIMS ऑडिटोरियम के बाहर रिमोट का बटन दबाकर ड्रोन उड़ाया।
आने वाले दिनों में इसे आस-पास के अस्पतालों के लिए भी शुरू किया जाएगा।एम्स में ड्रोन से दवाई भेजने की सुविधा चालू की गई है। फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट है।AIIMS ऑडिटोरियम के बाहर ड्रोन उड़ाया गयादवाओं के अलावा सैंपल भी लाएगा ड्रोनAIIMS से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ड्रोन सेवा को दूरस्थ इलाकों में मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए किया गया है।
ड्रोन ना सिर्फ दवाओं को लेकर धरसींवा अस्पताल पहुंचेगा बल्कि वहां से डॉक्टरों की टीम CHC में पहुंचे हुए मरीजों के ब्लड और यूरिन जैसे सैंपल ड्रोन के सहारे वापस AIIMS भेजेगी।ड्रोन सेवा की शुरुआत केंद्र सरकार की तरफ से की गई है। ये केंद्र सरकार के टीकाकरण सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए एक पहल है। इसके लिए केंद्र की तरफ से U-WIN पोर्टल का उद्घाटन भी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में ड्रोन से जुड़ी और खबर..हाथियों की निगरानी में शावकों का आराम, ड्रोन VIDEO:रायगढ़ पहुंचा 112 हाथियों का दल, इनमें 29 बच्चे; एक्सपर्ट बोले- यहां मातृ सत्ताहाथी मित्र दल ने ड्रोन कैमरे से वीडियो लिया है।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 112 हाथियों की मौजूदगी है।
हाथियों के झुंड एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें छोटे शावक आराम कर रहे हैं और 4 हाथी अलग-अलग दिशा की ओर खड़े होकर उनकी निगरानी कर रहे हैं।वीडियो धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के रायगढ़ मुख्य मार्ग के जंगल का है। यह वीडियो हाथी मित्र दल ने ड्रोन कैमरे से लिया है। टीम ने हाथियों के मेढरमार, लामबहरी, तेंदूमार या शेरबन की ओर आगे बढ़ने की अंदेशा जताया है।
Editor In Chief